पुलवामा में CRPF-पुलिस के संयुक्त कैंप पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल, इलाके की घेराबंदी. पुलवामा के CRPF और पुलिस के संयुक्त कैंप पर शुक्रवार शाम एक आतंकी ने फायरिंग कर दी.
- पुलवामा में CRPF और पुलिस सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में घेराबंदी कर दी है. इस हमले को लेकर अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
- आतंकियों ने यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस के संयुक्त कैंप पर ग्रेनेड फेंके.
- इसके साथ ही उन्होंने गोलीबारी भी की.
- बता दें कि शुक्रवार को ही जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इस हफ्ते एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या और उनके एक साथी को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने यह जानकारी दी.
- अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. सोमवार को तंदर गांव में आतंकवादियों ने एसपीओ पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और जंगल में भाग गए थे.
- उसी समय से उनकी तलाश में लगी पुलिस को शुक्रवार को सफलता प्राप्त हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया और मुठभेड़ शुरू हो गई. हमलावर आतंकवादियों की पहचान आशिक हुसैन और बशरत हुसैन नामक स्थानीय निवासियों के रूप में की गई थी.
- SOURCE 1 2 3
READ THIS -Iafs apache helicopter makes emergency landing in Punjab